छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने बाजी मारी

Last Updated 10 May 2019 03:28:27 PM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दी। इसमें बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन रहा है।


दोनों ही परीक्षाओं में लड़कों के मुकाबले पांच प्रतिशत से अधिक लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।

रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने आज यहां माध्यमिक शिक्षा मंडल मुख्यालय पर परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए पत्रकारों को बताया कि इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 68.20 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी (12वीं) का परीक्षा परिणाम 78.43 रहा है।

हाईस्कूल में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 70.77 प्रतिशत और लड़कों का 65.25 और हायर सेकेण्डरी (12वीं) में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 81.08 और लड़कों का प्रतिशत 75.53 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कुल उत्तीर्ण दो लाख 61 हजार 177 विद्यार्थियों में से प्रथम श्रेणी में 28.57 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 36.18 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 3.45 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम एक प्रतिशत बेहतर रहा।

द्विवेदी ने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण दो लाख तीन हजार 893 विद्यार्थियों में से प्रथम श्रेणी में 25.17 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 42.80 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 10.42 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम 1.74 प्रतिशत बेहतर रहा।

वार्ता
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment